चित्रकूट अमावस्या मेला मे एक साथ पचास से अधिक श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं: जिलाधिकारी

 


चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष आषाढ़ मास की अमावस्या का पर्व 9 जुलाई 2021 को पड़ रहा है। 

शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों/ जोन में धर्म स्थलों के अंदर परिसर के आकार को देखते हुए मास्क की अनिवार्यता, दो गज की शारीरिक दूरी व सेनेटाइजर की अनिवार्यता के साथ एक बार में एक स्थान पर 50 से अधिक श्रद्धालु इकट्ठा न होने के निर्देश दिए गए हैं।

 शासनादेश के अंतर्गत प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक कि उक्त गतिविधियां कंटेनमेंट जोन को छोड़कर खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। उपरोक्त अमावस्या मेला के अवसर पर शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं,जो 9 जुलाई 2021 से 11 जुलाई 2021 तक मेला क्षेत्र में अपने अपने निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर मेला व्यवस्था को सकुशल संपन्न कराएंगे। 

उन्होंने कहा कि अपर उपजिलाधिकारी कर्वी मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी सुनिश्चित कराते हुए भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ संबंध स्थापित कर मजिस्ट्रेट अपने-अपने तैनाती स्थलों पर उपस्थित व भ्रमण रहकर कोविड-19 के दिशा निर्देश एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराएं। 

जिला पंचायत राज अधिकारी तथा नगर पालिका परिषद कर्वी पूरे मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

 उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान, जल निगम से कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा विद्युत विभाग भी विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर ले।

 अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति मां मंदाकिनी गंगा रामघाट में घाट की समुचित साफ-सफाई, डूबने से बचाव हेतु बैरिकेडिंग, गोताखोर नाव आदि संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं। इसके अतिरिक्त मंदाकिनी गंगा के जल को प्रदूषण से मुक्त रखने तथा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा तेल साबुन का उपयोग प्रतिबंधित करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित कराएं। 

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर भ्रमणशील  रहकर यातायात संबंधी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए की भ्रमणशील रहकर पान गुटखा की रोक एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों को नष्ट करने तथा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें, श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि बाल श्रम की रोक तथा आबकारी अधिकारी धार्मिक स्थलों पर मादक पदार्थों की रोक सुनिश्चित कराएं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं चौकी प्रभारी सीतापुर तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शासन के उक्त निर्देशों का अनुपालन हेतु संत महात्माओं एवं स्थानीय लोगों में अपील करते हुए प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। 

उन्होंने अपर जिलाधिकारी को मेला क्षेत्र का नोडल अधिकारी नामित किया है जो विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं, कार्यवाही तथा कोविड-19 एवं अन्य शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए उक्त पर्व को सकुशल संपन्न कराएंगे यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा सभी संबंधितों द्वारा नियमानुसार कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न