हैण्डपम्प खराब होने से श्रद्धालुओं को पीने के पानी की हो रही परेशानी

कड़ा, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): कड़ा धाम क्षेत्र के कुबरी घाट में हैंड पंप 15 दिन से बिगड़ा हुआ है हैंडपंप खराब हो जाने से श्रद्धालुओं को पानी पीने में असुविधा होती है कुबरी घाट में इकलौता एक हैंडपंप है जिसके खराब होने के बाद भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी को लोग तरस रहे हैं कुबरी घाट गंगा तट पर श्रद्धालुओं को बीते दो सप्ताह से दिक्कत ही दिक्कत होती हैं नगर पंचायत कड़ा धाम को ग्रामीणों द्वारा हैंडपंप खराब होने की सूचना भी दिया गया पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया जिससे तपन भरी गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए लोग व्याकुल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न