नशे में धुत अधीक्षक के ड्राइवर व दो अन्य ने स्टाप नर्स से की बदसलूकी

 


नर्स की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  कोरांव की महिला स्वास्थ्य कर्मी अब खुद अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। अधीक्षक के ड्राइवर ने अस्पताल के स्वीपर व एक अन्य के साथ एक स्टाफ नर्स से बदसलूकी करते हुए अभद्रता की। स्टाफ नर्स ने प्रकरण की जानकारी अधीक्षक को दी।

 जिस पर अधीक्षक उल्टा खुद स्टाफ नर्स को ही डांटने फटकारने लगे। अधीक्षक की धौंस से छुब्ध स्टाफ नर्स ने कोरांव पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की मांग की। जिस पर कोरांव पुलिस ने भी मामले में टालमटोल करना शुरू कर दिया। 

नर्स ने प्रकरण की जानकारी एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित  को दी और एसपी यमुनापार के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। स्टाफ नर्स तारावती देवी ने कोरांव पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि अधीक्षक डॉ जेके सोनकर का ड्राइवर बल्लू यादव, स्वीपर अर्जुन व भल्लू यादव रात 8 बजे ड्यूटी जाने के दौरान रास्ते में भयंकर दारू के नशे में कुछ अपशब्द कहे। 

जिसे ध्यान न देकर मैं ऊपर अपने ड्यूटी रूम में चली गई। जहां अधीक्षक का ड्राइवर बल्लू यादव ऊपर मेरे ड्यूटी रूम में पहुंच गया। मैंने उसे जाने के लिए कहा तो कहा मिलने के लिए आया हूं और अभद्रता करते हुए ब्लाउज खींचा जिससे साड़ी व ब्लाउज फट गये। 

कोरांव पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है और जांच की जा रही है। इतना ही नहीं स्टाफ नर्स तारावती देवी ने तहरीर में लिखा है कि जब मैं घटना की जानकारी अधीक्षक डॉ जे के सोनकर को दी। 

तब उन्होंने कहा कि उसे मारना चाहिए था और मैं खुद आ रहा हूं, किंतु डॉक्टर साहब नहीं आए। जब पुलिस पहुंची तो डॉक्टर उमेश के साथ अधीक्षक डॉ जे के सोनकर पहुंचे और मेरे ऊपर अनावश्यक दबाव बनाकर मुझे ही झूठा कहने लगे कहा कि मेरा ड्राइवर मेरी गाड़ी के पास है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न