लखनपुर लिफ्ट कैनाल का ट्रांसफार्मर खराब होने से सूख रही धान की नर्सरी


रोपाई कार्य पिछड़ने से किसान चिंतित


कोरांव, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): कोरांव तहसील क्षेत्र के बेलन नदी से लखनपुर लिफ्ट कैनाल में पानी न मिल पाने से किसानों की नर्सरी सूख रही है। नहर में पानी न जाने से रोपाई कार्य पिछड़ने से किसान चिंतित व परेशान हैं। 

लखनपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक पटेल ने बताया कि विभागीय अधिकारी व जेई अगर कभी आते हैं तो बड़ी-बड़ी बातें करते हुए शीघ्र खराब हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाने एवं नहर में पानी छोड़े जाने की बात कर चले जाते हैं।

 किंतु कई महीने से खराब ट्रांसफार्मर को न बदलवाये जाने से नहर में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे जहां किसानों के धान की नर्सरी सूख रही है। वहीं रोपाई कार्य भी पिछड़ता चला जा रहा है। लखनपुर लिफ्ट कैनाल से आधा दर्जन गांवों में सिंचाई कार्य होता है, इस समय किसानों के धान रोपाई का कार्य जोरों से चल रहा है। 

किंतु नहर में पानी न आने से किसान अपने धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्रीय किसानों ने जिलाधिकारी प्रयागराज व संबंधित विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाते हुए नहर में शीघ्र में पानी छोड़वाए जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न