पीआरवी ने सड़क दुर्घटना मे घायलो को एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया अस्पताल
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जनपद चित्रकूट पीआरवी 2046 थाना रैपुरा अंतर्गत दिनाँक 17/07/2021 को समय 08:22 बजे इवेंट संख्या 3015 द्वारा घटनास्थल लालापुर बाल्मीकि आश्रम थाना रैपुरा से कॉलर सत्रुधन प्रसाद ( मोबाइल नंबर 7307493008) द्वारा सूचना दी गयी कि आश्रम में गाड़ी ने गाड़ी को टक्कर मार दी है।
लगभग 10 लोग घायल है,गाड़ी मौजूद है । इस सूचना पर पीआरवी तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची । घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को जानकारी हुई कि एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर रोड की रैलिंग तोड़कर एक गुमटी में टक्कर मारकर रोड से लटक गई।
जिससे 05-06 लोग घायल हो गये है। सभी घायलो को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीआरवी स्टाफ टीम मे कमांडर - हेड का. आशाराम, पायलट - हेड का. बलबीर सिंह शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें