दाल और तेल के तीन दुकानदारों को नोटिस

 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि खाद्य निरीक्षक सिराथू ने अजुहा में की छापामार कार्रवाई

सिराथू, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): खाद्य सुरक्षा एवं औषधि खाद्य निरीक्षक सिराथू शेफाली रस्तोगी ने बृहस्पतिवार को अजुहा कस्बे में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक स्वीट हाउस में गंदगी देख उनका पारा गरम हो गया। नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने तत्काल दुकान बंद करके तीन दिन तक विधिवत साफ-सफाई कराकर ही दुकान खोलने की हिदायत दी। इससे पूरे कस्बे में हडकंप मच गया।

वहीं स्वीट हाउस के कारखाने में रखी हानिकारक रंगयुक्त चटनी को नष्ट कराया। उन्होंने चेतावनी दिया कि दोबारा इस तरह की कोई शिकायत पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शेफाली रस्तोगी ने 4 तेल और दाल की दुकानों में छापामार कार्रवाई की। जिनमें से तीन दुकानदारों को खुले में रखकर धूल-मिट्टीयुक्त सामग्री बेंचने पर नोटिस दी गई। 



साथ ही कहा गया कि कोई भी बिना पैकेट का सामान खुले में रखकर न बेंचे। वहीं बिना लाइसेंस के संचालित हो रही एक दाल व्यापारी की दुकान बंद कराते हुए उससे लाइसेंस ले लेने के बाद ही दुकान को खोलने का निर्देश दिया। शेफाली ने बताया कि एक माह तक तेल एवं दाल की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। फुटकर दुकानों पर खुला सरसों का तेल बेचना प्रतिबंधित है। ऐसे में खुला तेल बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न