जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल का हुआ औचक निरीक्षण, दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश

 चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने  वार्ड नंबर 2  पोषण पुनर्वास केंद्र ( NRC) वार्ड को देखा, उस वार्ड में एक बच्ची भर्ती थी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो बेड है उन्हें ठीक करा दे ताकि छोटे बच्चे बेड से गिरने न पाए  इस बात का ध्यान दिया जाए।

 इसके पश्चात वार्ड नंबर 1 में गए जिसमें चार मरीज भर्ती थे। उन्होंने कहा कि वार्डों में साफ-सफाई अति आवश्यक है, किसी प्रकार की गंदगी न हो। इसके पश्चात वार्ड नंबर 11 में पोषण पुनर्वास रसोईघर को देखा। उन्होंने कहा कि वहां पर जो स्टोर रूम बना है उसको हटा दें तथा इसकी साफ - सफाई कराऐ।

 उसके बगल में महिला टॉयलेट के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए की साफ-सफाई कराई जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी आयुष्मान विभाग में गए और औषधि वितरण आदि व्यवस्थाओं को देखा। इसके पश्चात वाह्य रोगी विभाग के अंतर्गत महिला वार्ड में गए और वहां एक नया वार्ड बना है, जिसको उन्होंने देखा। उसके पश्चात पुरुष वार्ड को भी देखा तथा उन्होंने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए गंदगी न रहे। 

                      इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0के0 गुप्ता अपर उप जिला अधिकारी आकांक्षा सिंह आदि चिकित्सा संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न