रेलवे क्रासिंग के पास रास्ते मे कीचड़ होने से राहगीर परेशान
अजुहा,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):विकास खण्ड कड़ा के धुमाई गांव के नजदीक रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने के कारण रेलवे फाटक के नजदीक बारिस का पानी भर जाने के कारण कीचड़ व दलदल हो गया है।
जिससे उधर से गुजरने वाले राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है साथ ही राहगीर कीचड़ युक्त रास्ते मे फिसल कर गिर जाने से चोटहिल हो जाते है राहगीरों ने जिम्मेदारों से रास्ते को ठीक करने की मांग की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें