डीएम एसपी के संग थाने पहुंचे आईजी फरियादियों की समस्याओं को सुना
मंझनपुर कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोखराज पहुँचकर जन समस्याओं की सुनवाई की।
समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोखराज में कुल 07 शिकायतें दर्ज करायी गयी जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा 05 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजकर समाधान कराने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारीएवं पुलिस अधीक्षक थाना कड़ा धाम पहुँचे और जन समस्याओं की सुनवाई की। समाधान दिवस के अवसर पर थाना कड़ा में कुल 02 शिकायतें दर्ज करायी गयी जिनमें से दोनो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर टीम को मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एंव समयबद्धता के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता न बरती जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें