पीईटी परीक्षा के लिए बढ़ाई जाए पंजीकरण की तिथि
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले युवाओं ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
मंझनपुर, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): ग्रुप सी की सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए प्रदेश सरकार ने हर वर्ष प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराने का फैसला लिया है।
इसके लिए 25 मई से 21 जून तक पंजीकरण करने की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन लाॅकडाउन और सर्वर की समस्या के कारण जिले के हजारों युवा पंजीकरण से वंचित रह गए हैं। ऐसे में पंजीकरण की तिथि बढ़ाए जाने के लिए भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले युवाओं ने कलक्ट्रेट पहुंच एडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश ने बताया कि हर वर्ष एक ही बार परीक्षा आयोजित कराई जानी है। इससे जो युवा पंजीकरण नहीं करा सके हैं, उन्हें एक वर्ष का इंतजार करना होगा।
युवाओं ने वर्ष में दो बार इस परीक्षा को कराए जाने और अबकी मर्तबा पंजीकरण की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की। इस दौरान गोविंद कुमार पाल, धर्मेंद्र कुमार, रमेश कुमार, अनिल कुमार आदि युवा शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें