रोजगार के लिए उजिहिनी के मजदूरों ने डिप्टी सीएम को घेरा

 

 रास्ते मे डिप्टी सीएम की गाड़ी रोककर किया प्रदर्शन, आश्वासन पर माने

चायल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): तहसील क्षेत्र के उजिहिनी खालसा गांव के लोगों को मनरेगा योजना के तहत काम नहीं मिल रहा है। यह सब ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक और ग्राम सचिव की लापरवाही के चलते हो रहा है। गांव के लोग रोजगार के लिए परेशान हैं।

 इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को सैयद सरांवा गांव में आयोजित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में प्रदर्शन किया और उनकी गाड़ी रोककर घेराव करते हुए गांव में रोजगार योजना को चालू कराने की मांग किया। डिप्टी सीएम के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हो गए। 

विकास खंड मूरतगंज के उजिहनी खालसा गांव की शांति देवी,  सुंदरिया देवी, अनूपा देवी, छटंकी, शियारानी, रूबी देवी, रीता देवी, नीता देवी, संगीता देवी, केवतिन देवी, गुड़िया, रामकन्या, भोलानाथ, कुसुम देवी, पन्ना लाल, संतोष कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले पांच सालों में अभी तक उन्हें मनरेगा योजना के तहत रोजगार नहीं मिला।

 इससे गांव के  लोग रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इतना ही नहीं कई मजदूर जाब कार्ड बनवाने के लिए परेशान हैं उनका जॉब कार्ड नहीं बना है। मजदूरों का आरोप है कि दिनों दिन बढ़ती मंहगाई में जहां दो वक्त की रोटी जुटा मुश्किल ऐसी स्थिति में कहीं काम भी नहीं मिल रहा है। 

सरकार की तरफ से गांव में सौ दिनों का रोजगार देना का वादा तो किया जा रहा है। लेकिन हकीकत में तो एक दिन भी काम नहीं मिला है। गुरुवार को सैयद सरावां गांव में उप मुख्यमंत्री के आने की जानकारी जब किसानों को हुई तो वे सैकड़ों की संख्या में पहुंच गए। इस बीच उन्हें सुरक्षा बलों ने सड़क पर ही रोक रखा बाद में कार्यक्रम समापन के समय लौट रहे डिप्टी सीएम की गाड़ी को मजदूरों ने रोक कर मजदूरों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्रामीणों को मनरेगा योजना के तहत गांव में रोजगार दिलाने का वादा किया। इसके बाद लोगों शांत होकर अपने घर चले गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न