सिराथू में भाजपा कडा से जीते सपा उम्मीदवार
दोनों ब्लॉक में सुबह 11 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान मतदान स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रही। सिराथू ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा सपा एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में रहे।
सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया मतदान के लिए 11 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया। जिसमें 115 बीडीसी सदस्यों मे 68 मतदान किया है।
तीन बजे के बाद की गई मतगडना में भाजपा उम्मीदवार सीतू मौर्य को 59 वोट मिले सपा प्रत्याशी उर्मिला को 5 मत मिले जबकि दो मत निर्दलीय चुनाव लड रही सुधा सिंह को मिले दो वोट अवैध रहे। कडा ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिसमें सपा के अनुज सिंह को 65 वोट भाजपा की कौशल्या तिवारी को बीस मत एक वोट निर्दलीय उम्मीदवार अनुज सिंह की पत्नी बिंदु सिंह को मिला 6 वोट अवैध पाये गये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें