सुदनीपुर कलां की अन्द्रिता ने देश भर में गांव का नाम किया रोशन

 

हनुमानगंज,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): विकास खण्ड बहादुरपुर के सुदनीपुर कलां के रहने वाले लाल जी वर्मा जो कि वन विभाग में रेंजर के पद कार्यरत थे। 4 वर्ष पहले लालजी ने बीआरएस ले लिया था.लाल जी के तीन लड़के है जिसमे सबसे बड़ा विनय,ललित व सबसे छोटा अमित है।

विनय घर मे रहकर अपना काम काज करता है वही ललित झाँसी में भेल उप प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं वही अमित इंडियन आर्मी में रह कर देश की सेवा कर रहा है।आज लालजी वर्मा की नातिन व ललित की बिटिया अन्द्रिता वर्मा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है।

कक्षा एक की अन्द्रिता ने यह खिताब 2 मिनट 33 सेकेंड में दुनिया के 208 लैंडमार्क व स्मारकों का पहचान कर पाया है।अन्द्रिता को बचपन से ही दुनिया को जानने की जिज्ञासा रही है।

 


रीकॉर्ड के चीफ एडिटर विश्व स्वरूप चौधरी ने अन्द्रिता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।अन्द्रिता अपने पिता ललित व दादा लालजी जी का उनका नाम पूरे देश के रोशन कर दिया है। 

सुबह से ही गांव के लोग लाल जी बधाई देने उनके घरपर पहुच रहे है. वही जो लोग घर नही पहुँच पा रहे हैं वे फ़ोन से दी बधाई दे रहे है।गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान देवराज सिंह ने भी अन्द्रिता को फ़ोन करके बधाई व शुभकामनाएं दी और ग्राम प्रधान ने यह कहा कि अन्द्रिता ने हमारे गांव का नाम पूरे देश में रोशन किया है और ऐसी होनहार बेटियां जिसकी घर हो वो पिता बहुत ही भाग्यशाली होगा। 

कास हमारे गांव की हर एक बेटी ऐसे ही पढ़ाई,खेलकूद व अन्य किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेकर  गांव शहर व प्रदेश का नाम रोशन करे हम सब ऐसे बच्चों के विकास की कामना करते हैं और जो मेरे द्वारा सम्भव होगा मैं ऐसे होनहार बच्चों के लिए मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न