भाईचारे व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

सिराथू कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  ईदुलजुहा पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाने के लिए मंगलवार को पंइसा थाना क्षेत्र के उदिहीन बाजार स्थित पुलिस चौकी में थाना प्रभारी हेमराज सरोज की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित  हुई जिसमें क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे। इस दौरान पइंसा थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि बकरा ईद के इस पर्व को भाईचारे और सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाएं। ईदगाह में नमाज के लिए भीड़ न इकट्ठे होने दे। 

अपने-अपने घरों में रहकर इबादत करें साथ ही प्रतिबंधित मवेशियों की कुर्बानी न देने के लिए कहा। इस दौरान मौजूद लोगों को सचेत करते हुए कहा कि कोविड-19 नियमों के उल्लंघन करने व सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी इस मौके पर चौकी प्रभारी बलराम सिंह व क्षेत्र के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न