बैंक कर्मचारी ने शराब की बोतल से काटी नस,जख्मी
कड़ा, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र में एक बैंक कर्मचारी ने शराब के नशे में धुत होकर अचानक उसी बोतल से अपने हांथ की नस काट ली। नस काटते ही खून से बैंक कर्मी लतपथ हो गया। हालांकि बाद में कर्मी खुद ही नज़दीक के हास्पिटल पहुचा। जहा पर उसका इलाज़ चल रहा हैं।
बताया जा रहा हैं कि देवीगंज बाज़ार स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कैशियर के पद पर तैनात अक्षय कुमार सैनी कोतवाली अंतर्गत सुभाष नगर में एक किराए के कमरे में अकेले रहता हैं। वो कई दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में था। उसने पास की एक शराब की दुकान से शराब खरीद कर पी, नशे में धुत होने के बाद उसी शराब की बोतल से हांथ की नस काट ली।
नस काटने से अक्षय दर्द से कराह उठा, और खून से लतपथ हो गया। हालांकि अक्षय खुद ही नज़दीकी अस्पातल पहुचा। जहा पर उसका इलाज़ चल रहा हैं। मीडिया के लोगो ने अक्षय ने इसके बारे में जानकारी चाही, लेकिन उसने बात करने से साफ़ मना कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें