यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को पम्पलेट्स के माध्यम से किया जागरूक
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): दिनाँक-22.07.2021 से 28.07.2021 तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में यातायात प्रभारी घनश्याम पाण्डेय एवं टीएसआई योगेश कुमार यादव द्वारा कर्वी शहर में ट्राफिक चौराहा, पुरानी कोतवाली चौराहा एवं बेड़ी पुलिया तिराहा पर वाहन चालकों एवं आम जनमानस को सड़क पर चलते समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में बताया गया। जैसे कि वाहन चलाते समत हेलमेट/सीट बेल्ट अवश्य लगाए, तेज गति से वाहन न चलाए।
वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कतई न करें, शराब का सेवन कर वाहन न चलाए, ओवरटेक करते समय सावधानी बरतें, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके । हमेशा वाहन चलाते समय सावधानी बरतें ।
वाहन चालकों को यातायात जागरूकता पम्पलेट्स वितरित किये गये तथा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाने को कहा गया।
यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 03 सवारी, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, प्रेशर हॉर्न, तेज गति एवं यातायात नियमों का पालन न वाहनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया एवं 56 वाहनों से 56000 रूपये पेण्डिंग ई-चालान किया गया एवं बिना मास्क 22 व्यक्तियों से 4000 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें