अज्ञात वाहन की टक्कर से मवेशी जख्मी

 




सैनी,कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में हाइवे किनारे सड़क पर घूम रहे छुट्टा जानवर अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी हो गया स्थानीय लोगो ने मवेशी को जख्मी हालत में देखा तो नोडल अधिकारी को फोन कर हादसे की जानकारी दी नोडल अधिकारी के निर्देश पर पहुचे चिकित्सको की टीम ने मवेशी का इलाज किया ।

विकास खण्ड कड़ा के त्रिलोकपुर गांव के परिषदीय विद्यालय के नजदीक हाईवे किनारे घूम रहे छुट्टा मवेशी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया स्थानीय लोगो ने देखा तो गांव के गौतम भट्ट , राजकुमार , हरिश्चंद्र , रामचन्द्र , आकाश यादव आदि लोगो ने गौशाला के नोडल अधिकारी को इस बात की जानकारी दी नोडल अधिकारी के निर्देश पर पहुचे चिकित्सको ने जख्मी मवेशी का इलाज कर गौशाला में रखने की व्यवस्था कराई ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न