मंदाकिनी नदी मे आई बाढ़, डीएम ने रामघाट में साफ सफाई का किया औचक निरीक्षण



चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा अपर जिलाधिकारी  जी पी सिंह ने मंदाकिनी नदी में आई बाढ़ के कारण रामघाट में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका के सफाई नायक को निर्देश दिए कि और अधिक मजदूरों को लगाकर रामघाट की ठीक ढंग से साफ सफाई कराई जाय। 

रामघाट तीर्थक्षेत्र की अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था रहे, ताकि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इसको ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा ली जाय।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न