करारी में कांग्रेसियों ने बांटी कोरोना किट





मंझनपुर, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग):  कांग्रेस अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष विनोद चैधरी ने रविवार को करारी कस्बे में 40 जरूरतमंद लोगों को कोरोना किट का वितरण किया। साथ ही उन्हें दवा लेने के तरीके के बारे में बताते हुए शारीरिक दूरी रखने और मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। 

विनोद चैधरी ने कोरोना किट का वितरण करते हुए लोगों को बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर गांव-गांव जनसेवा की भावना से मरीजों को कोरोना किट का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान साबिर अली, सईद शेख, रियाज हैदर, फूलचंद्र वर्मा सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न