मामूली विवाद में देवर ने भाभी को पीटा
सिराथू कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कैनी गांव के मजरा छत्तूपुर में मामूली घरेलू विवाद को लेकर देवर ने भाभी को पिटाई कर दी है । मामले की शिकायत पुलिस से कर भाभी ने कार्रवाई की मांग की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कैनी का मजरा छत्तूपुर गांव की लालती देवी पत्नी बुधराज ने रविवार को नारा पुलिस चौकी को शिकायती पत्र देकर बताया कि घरेलू मामले को लेकर सुबह सास मालती देवी से विवाद हो गया था।
जिसके बाद देवर ने भाभी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी देवर के खिलाफ कार्रवाई की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें