क्षेत्र पंचायत प्रमुख के लिये शंकरगढ़ में बिके पांच नामांकन फार्म
शंकरगढ़, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): क्षेत्र पंचायत प्रमुख(ब्लॉक प्रमुख) चुनाव तिथि घोषित होने के साथ ही मंगलवार से नामांकन फार्मो की बिक्री शुरू हो गई है।
विकासखंड शंकरगढ़ में मंगलवार को कुल 5 फॉर्म बेचे गए। नामांकन फॉर्म की बिक्री के साथ ही क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए गहमागहमी भी बढ़ गई है।
मंगलवार को बिके पांच फार्मों में तीन फार्म वार्ड नंबर 35 से निर्मला देवी पत्नी राजकरन व दो फार्म वार्ड नंबर 51 से गुलाब कली पत्नी भोलानाथ ने खरीदा है।इस बार शंकरगढ़ में ब्लॉक प्रमुख की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें