बकरीद पर्व को लेकर थाना कोरांव में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
थाना प्रभारी ने कोरोना गाइडलाइन पर दिया जोर
कोरांव,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): बकरीद पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर थाना प्रभारी कोरांव सुरेश सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। जिसमें नगर के संभ्रांत नागरिक, व्यापारी तथा जनप्रतिनिधियों व मौलवी ने हिस्सा लिया।
इस दौरान थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने कहा कि बकरीद पर्व कोराेना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग मनाएं। मस्जिदों में बारी बारी से ही पहुंच कर नमाज अता करें। जिससे कोरोना गाइडलाइन का पालन होता रहे।
उन्होंने कहा कि अपने घरों के भीतर ही हे कुर्बानी करें जिससे किसी भी प्रकार का आपसी मतभेद व विवाद उत्पन्न ना हो सके। बैठक में नगर वासियों ने बिजली की अघोषित कटौती समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा परिचर्चा की।
जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि शीघ्र ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर उपजिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा और त्यौहार के मद्देनजर सभी प्रमुख समस्याएं दूर होंगी। नगर में पानी सप्लाई 2 महीने से बाधित है। जिससे नगर वासियों में रोष देखा गया।
नगर वासियों ने शीघ्र पानी सप्लाई को बहाल कराने मांग की है। पीस कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान गजाधरपुर बृज भूषण पांडेय, अधिवक्ता पीर मोहम्मद, जाफर अली, अरुण कुमार तिवारी एडवोकेट, आजाद अली प्रधासेमरिहा, पंचम लाल मिश्र, सहित कई गणमान्य लोग एवं नगर के व्यापारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें