पीआरवी ने सड़क दुर्घटना में घायल ई-रिक्शा चालक को पहुंचाया अस्पताल
चित्रकूट ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग): जनपद चित्रकूट पीआरवी 2030 थाना कोतवाली कर्वी अंतर्गत दिनाँक 05/07/2021 को समय 21:12 बजे इवेंट संख्या 15582 द्वारा घटनास्थल इलाहाबाद रोड पीएनबी बैंक के सामने थाना कोतवाली कर्वी से कॉलर ज्ञान चंद्र (मोबाइल नंबर 9721359232) ने सूचना दी कि ट्रक वाले ने रिक्शा वाले को टक्कर मार दी है।
दोनों गाड़िया मौके पर है, रिक्शा वाला घायल है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को जानकारी हुई कि एक ट्रक वाला एक रिक्शे वाले को टक्कर मार कर भाग गया है।
जिससे रिक्शा वाला घायल हो गया है। पीआरवी कर्मियों ने तत्काल घायल रिक्शे वाले को पीआरवी वाहन द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के परिजन भी मौके पर आ गये थे।
पीआरवी स्टाफ मे कमांडर - हेड का. शहीद खां, सब कमांडर - का. जगदीश प्रसाद, पायलट - होमगार्ड जितेंद्र प्रसाद शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें