सपा समर्थित उम्मीदवार ने पुलिस पर नामांकन में बाधा उत्तपन्न करने का लगाया आरोप


कौशाम्बी ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): प्रमुख पद के लिए नामांकन करने गए सपा समर्थित उम्मीदवार ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने नामांकन करने से रोकते हुए आधे घण्टे तक बंधक बनाकर रखा समर्थकों के प्रदर्शन के बाद प्रत्याशी को नामंकन करने दिया गया ।

मूरतगंज ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख पद के सपा समर्थित प्रत्याशी रामप्रताप जब मूरतगंज ब्लॉक मुख्यालय अपना नामांकन करने पहुचे तो प्रमुख पद के दावेदार रामप्रताप ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब नामंकन करने गया तो नामंकन करने से रोकते हुए उसका मोबाइल छीन लिया गया इस दौरान पुलिस कर्मियों ने आधे घण्टे तक कमरे में बंधक बनाकर रखा  जब उम्मीदवार के समर्थकों ने विरोध जताया तो मशक्कत के बाद रामप्रताप नामंकन करने पहुचे । 

क्या कहते है सपा जिलाध्यक्ष 


इस बावत जब सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सत्तादल के लोग लोकतंत्र की हत्या कर प्रत्याशियों का उत्पीड़न कर रहे है साथ ही भ्रस्ट अधिकारियों द्वारा जबरन चुनाव जीतना चाहते है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न