ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए वृक्षारोपण जरूरी: अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी
ऑक्सीजन और शुद्ध वातावरण के लिए एक वृक्ष लगाना जरूरी
यमुनापार, प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): मानव जीवन के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है । वृक्षों के माध्यम से जहां हमें तरह-तरह के बहुमूल्य लकड़ियों के साथ-साथ जड़ी बूटियां मिलती हैं । वही मानव जीवन को जीवंत रखने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता को भी वृक्षों के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।
वर्तमान समय में कोविड-19 के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में लहर को लेकर ऑक्सीजन के लिए हड़कंप मचा दिया है ठीक समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने के कारण बहुत लोगों को मौत का सामना करना पड़ा आने वाले समय में हम प्राकृतिक ऑक्सीजन को सजोह करके न केवल मनुष्यों को बल्कि अन्य जीवो को भी जीवन प्रदान कर सकते हैं ।
उक्त बातें साधन सहकारी समिति के अंतर्गत पौधारोपण करते हुए साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी ने कहा । ब्लॉक शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम सभा गोइसरा लालापुर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में वृक्षारोपण के माध्यम से यह कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत शंकरगढ़ ब्लाक के विभिन्न गांवों की समितियों में वृक्षारोपण किया गया।
विभिन्न समितियों में वृक्षारोपण करते हुए वृक्षों को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया । उक्त अवसर पर समिति के सेल्समैन एवं ग्राम प्रधान पति वीरेंद्र प्रसाद पांडे डायरेक्टर गोकुल प्रजापति , उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी सुनीता भानु प्रताप संपत कमला देवी धर्मेंद्र शुक्ला राजेश्वरी मिश्रा एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र प्रसाद पाण्डेय पत्रकार दीपचन्द्र शुक्ला पत्रकार मनोज कुमार त्रिपाठी पत्रकार राहुल द्विवेदी पत्रकार गौरव पांडे पत्रकार अरविंद पांडे पत्रकार मयंक शुक्ला सहित तमाम संभ्रांत व्यक्ति वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें