परसपुर में पत्रकार राजन कुशवाहा के पिता संगत के महन्त का निधन

परसपुर/गोंडा (स्वतंत्र प्रयाग) तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत परसपुर के राजाटोला आदर्श नगर निवासी पत्रकार राजन कुशवाहा के पचहत्तर वर्षीय पिता इन्द्र बहादुर कुशवाहा "कोटवा धाम संगत के महंत " का बीमारी के बाद बुधवार की देर रात को निधन हो गया। वे अपने पीछे एक पुत्री पांच पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। स्व. इन्द्र बहादुर कुशवाहा कोटवा धाम से जुड़े होने के नाते पूरे जनपद में भगत व महन्त के नाम से जाने जाते थे। बुधवार की रात्रि करीब दस बजकर तीस मिनट पर उन्होंने अपने घर पर

अंतिम श्वांस ली। श्री महन्त जी लगभग एक सप्ताह से वे अस्वस्थ थे। उनके निधन पर मौर्य सामाज सहित शुभचिंतकों ने गहरा शोक जताया है। गुरुवार को ग्राम भौंरीगंज के सरयू नदी स्थित श्मशान घाट पर उनको समाधि दी गई। महन्त के ज्येष्ठ पुत्र देवशंकर कुशवाहा ने पिता को समाधि दी। शोकाकुल परिवारीजनों में देवशंकर कुशवाहा, राजन कुशवाहा, सतीश कुशवाहा, रामबाबू कुशवाहा, संत कुमार ( नाना बाबू ) कुशवाहा, बहन सरस्वती कुशवाहा आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न