ब्लॉक प्रमुख निर्मला देवी ने संभाली कमान
अब क्षेत्र के विकास की बारी: दीपक पटेल
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): मंगलवार को जनपद के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को शपथ दिलाई गई। जिला प्रशासन द्वारा नामित अधिकारियों ने शपथ दिलाई। विकास खंड शंकरगढ़ में भाजपा समर्थित प्रमुख निर्मला देवी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
विकास खंड कार्यालय शंकरगढ़ परिसर में मंगलवार को नवनिर्वाचित प्रमुख निर्मला देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। निर्मला देवी को डीसी मनरेगा कपिल कुमार और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को खंड विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार ओझा ने शपथ दिलाई।
समारोह के चीफ गेस्ट बारा विधायक डा. अजय कुमार ने प्रमुख को बधाई दी। कहा कि अब विकास की बारी है। वह क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं। समारोह के अतिथि पूर्व विधायक दीपक पटेल ने भी ब्लाक प्रमुख को जीत की बधाई दी। कहा कि निर्मला देवी ने ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज की। वह बधाई की पात्र हैं।
कहा कि जननी और जन्मभूमि से लगाव कभी कम नहीं होता। मेरा भी शंकरगढ़ से यही नाता है और यह अनवरत प्रगाढ़ होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रमुख अब बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का और क्षेत्रवासियों का विकास करें। भाजपा की भी यही नीति और रीति है।
शपथ ग्रहण समारोह में जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, एडीओ पंचायत दीपेश सिंह, मंडल अध्यक्ष अंजनीलाल, कुलदीप सिंह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी, सभासद सुधा गुप्ता, विजय शंकर शुक्ल,कुंजन लाल मिश्र, प्रधान पुष्पराज सिंह, शैलेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, मंगलेश सिंह, परमेश्वर सिंह,कामता सिंह,सुभाष,महेश सिंह, पूर्व प्रमुख गुलाब कली,विजय शंकर शुक्ला, डा. शैलेंद्र सिंह, बृजेश सिंह, दुदुन त्रिपाठी, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, सार्थक गुप्ता, अखिलेश सिंह, शारदा तिवारी, वीरेंद्र पांडेय, अश्विनी सिंह, चंद्रबली सिंह, मीडिया प्रभारी विजय पटेल, सुजीत केसरवानी,सतीश कुमार विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेंद्र कुमार मौर्य, प्रेमचंद्र, गौरीशंकर, आशीष सिंह, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें