माँ ने अपने तीन बच्चों को कुएं फेक कर आत्महत्या करने किया कोशिश
तीनो बच्चो की हुई मौत माँ को ग्रामीणों ने बचाया
जामनगर, गुजराज:(स्वतंत्र प्रयाग): जामनगर जिले के मोरारदास खंभालिया गांव से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों की कुएं में फेंककर हत्या करने के बाद आत्महत्या की कोशिश की। पानी में डूबकर तीनों बच्चों की तो मौत हो गई, लेकिन चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे गांववालों ने मां की जान बचा ली।
मिली जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाली मेसुडीबेन का पति नरेश तीन महीनों से नौकरी के लिए किसी और शहर चला गया है, जो अब तक नहीं लौटा और न ही उससे संपर्क हो सका है। मेसुडीबेन सास-ससुर के साथ रहकर खेतों में मजदूरी कर बच्चों का पेट भर रही थीं।
हालांकि, अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है कि मेसुडीबेन ने यह कदम क्यों उठाया। लेकिन गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार पति के गायब होने के चलते मेसुडीबेन के लिए बच्चों का लालन-पालन मुश्किल हो रहा था। शायद इसी से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल मेसुडीबेन अस्पताल में भर्ती है। पुलिस उनके बयान लेने के लिए अस्पताल में ही मौजूद है।
मेसुडीबेन के तीन बच्चों में बेटी रिया (4 साल), बेटी माधुरी (ढाई साल) और बेटा कनेश (आठ महीने) शामिल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें