बेकाबू ट्रक ने वृद्धा को कुचला, इलाज के दौरान मौत
पूरामुफ्ती के गुरुद्वारा के पास हुई घटना
चायल, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): पूरामुफ्ती कोतवाली के गुरुद्वारा के पास बुधवार की दोपहर एक बेकाबू ट्रक ने सड़क पर कर रही वृद्धा को कुचल दिया। इससे वृद्धा के दोनों पैर कट गए। इलाज के लिए उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पूरामुफ्ती कोतवाली के गोहमलवा निवासी रामकली (65) पत्नी मैकू लाल निसंतान घर में उसके एक बेटा और बहू है। वह इन दिनों गुरुद्वारा के पास स्थित एक होटल में खाना बनाने और बर्तन धूल कर गुजारा कर रही थी। बुधवार की दोपहर करीब एक बजे वह गुरुद्वारे के पास सड़क पर कर ढाबा पर जा रही थी।
इसी समय पूरामुफ्ती को तरफ से आ रही एक बेकाबू ट्रक ने वृद्धा को कुचल दिया। हादसे में रामकली के दोनों पैर कट गए। शरीर से खून अधिक निकलने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई। मौके पर पहुंची पूरामुफ्ती पुलिस ने घायल वृद्धा को इलाज के लिए प्रयागराज के निजी अस्प्ताल में भर्ती कराकर ट्रक ऑयर चालक को हिरासत में ले लिया।
देर शाम वृद्धा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर पूरामुफ्ती अरविंद तिवारी का कहना है आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें