ओवरलोड फर्जी रवन्ना के साथ खनिज परिवहन कर रहे दो ट्रक सीज

 


घूरपुर। पुलिस ने ओवरलोड और फर्जी रवन्ना के जांच पड़ताल के अपने अभियान में दो ट्रक को पकड़ सीज कर दिया है। जिससे अवैध परिवहन संचालकों मे हड़कंप मच गया।

एस ओ राजेश उपाध्याय ने बुधवार की रात क्षेत्र के रीवा रोड पर वाहनों का चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान ओवरलोड व फर्जी रवन्ना के साथ खनिज परिवहन कर रहे दो ट्रकों को पकड़ सीज कर दिया। कार्रवाई की सूचना पर पासरो और अवैध परिवहन संचालकों में अफरातफरी मच गई। इस बीच जहां तहा वाहनों को रुकवा दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न