ट्रेन की चपेट में आए युवक की इलाज के दौरान मौत



शनिवार को सिराथू में रेलवे क्रासिंग पार करते समय हुआ था हादसा


सिराथू / कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): कड़ाधाम कोतवाली के सौंरई बुजुर्ग गांव निवासी महेंद्र उर्फ गुड्डू पुत्र रामरूप शनिवार को सिराथू में रेलवे क्रासिंग के नजदीक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। रविवार को महेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव के बाहर ही महेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया है। 

महेवाघाट कोतवाली के हिनौता गांव में महेंद्र की बहन हेमा ब्याही है। शनिवार को महेंद्र बहन को लेकर हिनौता से घर आ रहा था। सिराथू में दोपहर के करीब रेलवे फाटक पार करते समय प्रयागराज की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया था। हादसे में महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था।

 प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। लेकिन जिला अस्पताल में भी महेंद्र की हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसका उपचार निजी अस्पताल में करा रहे थे। रविवार सुबह महेंद्र की अस्पताल में मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने महेंद्र के शव को पीएम के लिए भेज दिया। रविवार शाम परिजनों ने गांव पहुंचे महेंद्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न