गुरु पूर्णिमा पर कोरांव विधायक ने गुरुओं को साल भेंट कर किया सम्मानित

कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): गुरु के बिना ज्ञान रूपी प्रकाश की प्राप्ति असंभव है। गुरु ही अंधकार रूपी समाज को प्रकाश की ओर ले जाने का काम करता है। इसलिए गुरु का समाज व मानव जीवन में सर्वश्रेष्ठ स्थान है। सभी लोगों को अपने गुरुओं का आदर व सम्मान करना चाहिए। 

यह बातें कोरांव सुरक्षित विधानसभा सीट के भाजपा विधायक राजमणि कोल ने गुरुओं को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शाल भेंट कर सम्मानित करने के दौरान कही। कोरांव विधायक ने आगे कहा कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है।

 प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन को सफल बनाने के लिए गुरु की शरण में जाना पड़ता है। गुरु के ही द्वारा ही शिक्षा दीक्षा व ज्ञान की प्राप्ति होती है। इसलिए समाज में गुरु की महत्ता के बराबर किसी का स्थान नहीं है। 

कोरांव विधायक ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोराव संस्कृत पाठशाला प्रांगण में स्थित शिव मंदिर के पुजारी पंडित संगम लाल त्रिपाठी व पंडित भगवान प्रसाद शुक्ल सेवानिवृत्त प्रवक्ता गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोरांव को अंग वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान प्रमुख रुप से बबुआन द्विवेदी, कमला शंकर ओझा, रेवती पाल, रामाश्रय शुक्ला, नीरज पांडेय, नयन मिश्र समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अजय प्रताप सिंह 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न