यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच ट्रक सीज
शंकरगढ़,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): शंकरगढ़ पुलिस ने याताायात नियमों के उल्लंघन पर पांच ट्रक सीज किया है। एसओ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रक संख्या यूपी 70-एफटी-1300 (चालक कमल पुत्र भुल्ली, भंवरी, रैपुरा, चित्रकूट), एमपी17-एचएच-2586 (संंदीप पुत्र राम्अवतार, छिवलहा,मऊ, चित्रकूट), यूपी70-ईटी-8100 (चालक पप्पू पुत्र सूरजभान, भंवरी, रैपुरा, चित्रकूट), एमपी66-एच-1474 (चालक फूलचंद्र पुत्र भैयालाल, गोंडा, कोरारी, भरतपुर, चित्रकूट) और यूपी70-जीटी-1400 (चालक जगपाल पुत्र छोटेलाल कोठलीहाई, कोतवाली,चित्रकूट) को सीज किया है।
यह कार्यवाही एसआई ऋतुराज सिंह और हेड कांस्टेबल राजेश सिंह यादव, रोहित कुमार, मनीष सिंह ने की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें