करेंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
सैनी, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के उंचरावा का मजरा मोलवीपुर गांव में रविवार की दोपहर करेंट की जद में आने से किशोर की मौत हो गयी किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के उंचरावा का मजरा मोलवीपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र भुख्खड़ 16 वर्ष रविवार को घर मे अचानक करेंट की चपेट में आ गया सुनील करेंट की जद में आने से बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गया परिजनों ने जब देखा तो किशोर को इलाज के लिए ले गए लेकिन किशोर ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया । किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें