करेंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
लेड़ियारी,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): खीरी थाना क्षेत्र के गड़री गांव में खेत में कार्य कर रहे एक युवक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गयी।घटना की सूचना जब परिवार को हुई तो मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने देखा तो खेत मे गिरे पड़े थे और उनकी मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार रवि शंकर शुक्ल32 पुत्र विजय कुमार शुक्ल निवासी गड़री ने अपने खेत में कुछ किसानी का कार्य कर रहे थे ।
उसी समय खेत के समीप 11000 करंट का पोल लगा था और उसमें करंट उतरा था उसी समय अचानक उनका पैर छू गया और उसी में चिपक गए, कुछ देर बाद पोल से बाहर गिर पड़े।
उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना उनके घर में दी। रवि शंकर अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। पत्नी प्रियंका व उनकी इकलौती 10 वर्षीय पुत्री तनु को इस घटना ने एकदम झकझोर कर रख दिया। जिससे पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें