पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मारकुण्डी का हुआ आकस्मिक निरीक्षण

 चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): दिनाँक-16.07.2021 को अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थाना मारकुण्डी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । थाना कार्यालय में रजिस्टर नं0 04, त्यौहार रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टरों का अवलोकन कर सूचना अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया । 

माल मुकदमाती के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिये । महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर डियूटीरत महिला आरक्षी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की बदल-बदल कर डियूटी लगाने एवं प्रतिदिन उनके द्वारा की गयी डियूटी की गणना में समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया । 

निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, बैरिक, भोजनायलय एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

                         आकस्मिक निरीक्षण के दौरान  रमेशचन्द्र प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी, पीआरओ दिनेश कुमार सिंह एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न