नैनी के छिवकी गांव मे चोरी का नही हुआ खुलासा

 


नैनी पुलिस अब तक पांच युवको से  पूछताछ कर छोड़ा


नैनी,प्रयागराज। बीते 30 जून को छिवकी गांव मे अभूषण की दुकान से लाखो का चोरी का खुलासा नैनी पुलिस अभी तक नही कर पायी। पांच युवकों को पूछताछ कर पुलिस छोड़ चुकी है लेकिन चोरी की वारदात का खुलासा नही कर पायी । 

बता दें कि सदियापुर निवासी गुड्डू निषाद पुत्र स्व सरजू निषाद जो की नैनी कोतवाली के छिवकी गांव मे अपना मकान बनाया है। अपने मकान मे ही अपनी दुकान ज्वैलर्स की खोलकर चलाते है। 30 जून को गुड्डू निषाद का छोटा लड़का करन दुकान खोलने आया तो देखा कि दरवाजा मे लगा ताला टूटा हुआ था।

 दुकान का गेट खुला हुआ व दुकान मे सारा सामान बिखरा हुआ था। भुक्तभोगी ने नैनी पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर वापस चली गयी। भुक्तभोगी के अनुसार नगदी लगभग बाइस हजार व जेवरात नब्बे ग्राम सोना, दो किलो पायल चोर पार करके चलते बने भुक्तभोगी के अनुसार लगभग पांच लाख का जेवरात था। चोरी की घटना को लेकर नैनी पुलिस ने पांच युवको को पूछताछ कर छोड़ दिया। चोरी का खुलासा नही होने पर चोरो का हौंसला बुलंद है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न