पैर फिसलने से कुएं में गिरा बालक, मौके पर हुई मौत

 

रात में जानकारी होने पर रात के बारह बजे निकाला गया शव 

भरवारी, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  कोखराज थाना अंतर्गत चमरू पुर गांव में शाम को एक बालक का पैर फिसल जाने से बालक कुआं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने रात को ही कुआ से मृत बालक को निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार चमरू पुर निवासी सरताज उम्र 12 वर्ष पुत्र बुद्धू शुक्रवार की शाम को खेल रहा था तभी पास में कुआं था जिसमे उस बालक का पैर फिसल गया और बालक कुएं में गिर गया इस बीच उसकी खोज बीन किये जाने के बाद पता चला कि उसका पैर फिसल जाने से कुएं में गिरने से उसकी कुआं में डूबने से मौत हो गयी।

इधर पुलिस को जानकारी होने पर रात में ही कुआं से शव को बाहर निकाला गया और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया इधर घटना की जानकारी होते ही घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न