मुस्लिम परिवार ने किया विक्षिप्त का अंतिम संस्कार
लालापुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): क्षेत्र के पंडुवा गांव में एक विक्षिप्त का अंतिम संस्कार गांव के मुस्लिम व हिंदू समुदाय के लोगों ने मिल कर किया।
ज़िला वर्धमान पश्चिम बंगाल का एक अधेड़ लगभग दस वर्षों से पंडुवा गांव में रहता था।ग्रामीण नसीब अहमद की माने तो कभी कभी अपना नाम पप्पी राय पिता का नाम सुमन राय जाति ब्राह्मण बताता था।
नसीब का परिवार उसको खाने पीने की व्यवस्था व सेवा सत्कार कर देते थे।उसकी मौत के बाद भी नसीब व श्याम मांझी ने ग्राम प्रधान दीपेश मिश्र की सहमति पर हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें