बाइक में चार पहिया ने मारी जोरदार टक्कर , बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
अझुवा, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के थुल गुला गांव के पास मोटरसाइकिल सवार युवकों को चार पहिया वाहन सवार ने टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए है।
जानकारी के अनुसार अंशु व अमर दीप निवासी लेहदरी के मजरे रुकुन्न पुर कड़ा धाम मोटरसाइकिल से सिराथू जा रहे थे थुलगुला के पास अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार कर फरार हो गया दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे राहगीरों परिजनों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है और चार पहिया सवार जो कड़ा धाम दर्शन पूजन को आया था कुबरीघाट से वाहन को कड़ा धाम पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें