शासन द्वारा निर्धारित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा तिथि घोषित
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15 जुलाई 2021 को अपरान्ह 4 बजे शासन द्वारा निर्धारित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा।
16 जुलाई 2021 को अपराह्न 5 बजे राजस्व विभाग से संबंधित प्रपत्रों की समीक्षा एवं 20 जुलाई 2021 को अपरान्ह 4 बजे से 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि उक्त बैठक में ससमय विभागीय सूचनाओं सहित स्वयं बैठक में प्रतिभाग करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें