आगामी त्यौहारों को देखते हुए बारा थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

खुले में नहीं दी जायेगी कुर्बानी: राम प्रसाद तिवारी

 बारा,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): आगामी त्यौहारों को देखते हुए आज बारा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता  तहसीलदार बारा रामप्रसाद तिवारी, व  क्षेत्राधिकारी बारा अवधेश कुमार शुक्ला ने किया । 

बैठक में थाना अध्यक्ष बारा टीका राम वर्मा, ने थाना परिसर में ग्राम प्रधान और समाजसेवियों के द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें ग्राम प्रधान, व समाजसेवियों के द्वारा त्यौहार के प्रति कई समस्याओं को सामने रखा गया और संपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाया जाय किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो ऐसी कोई समस्या आती है तो तत्काल क्षेत्राधिकारी बारा एवं थानाध्यक्ष बारा को अवगत कराएं  आगामी श्रावण मास एवं बकरीद को देखते हुए कहीं भी  किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन बहुत ही सतर्क है इसी के लिए आज थानाध्यक्ष प्रभारी बारा टीकाराम वर्मा ने पीस कमेटी की बैठक बुलाई । 

बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सतीश गुप्ता, प्रेम शंकर कुशवाहा, रज्जन कुमार, राजू कुशवाहा, संतोष कुमार जायसवाल, रामगुलाम, ओमप्रकाश मिश्रा, मनोज मिश्रा, जमील खान, बृजेश बिंद, मोहम्मद अली, सुरेंद्र कुमार सोनकर, राजेश कुमार, घनश्याम केसरवानी, नीरज सिंह, अखंड प्रताप सिंह, गणेश कुमार, कुसुम सिंह, अनीस अहमद, संतोष सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, हाफिज शकील, वसीम अहमद, हाफिज आफताब, गंगाधाम डेयरी संचालक अंबुज त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यादव, हरिनारायण, चौकी इंचार्ज गन्ने शैलेंद्र यादव, संजय सिंह यादव, नैंसी, गोल्डी सिंह, प्रीती चौहान, प्रदीप पाल, अरुण सिंह, रवि कुशवाहा, आदि ग्राम प्रधान व समाजसेवी लोग बैठक में उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न