बीआरसी में शिक्षकों ने बैठक कर कई मुद्दों पर की चर्चा
सिराथू, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर विकास खण्ड कड़ा के बीआरसी में पर्यवेक्षक की अगुवाई में प्रथमिक शिक्षक संघ कड़ा के अध्यक्ष की अध्यक्षता में शिक्षकों के साथ बैठक कई बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को विकास खण्ड कड़ा के बीआरसी में पर्यवेक्षक ओमप्रकाश पांडेय की अगुवाई में शिक्षक संघ के कड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष अफरोज आलम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई इस दौरान जिसमे मंहगाई भत्ता , पुरानी पेंशन , नवनियुक्त व शिक्षकों का बकाया वेतन , कैशलेस चिकित्सा , शिक्षा मित्र एव अनुदेशकों को स्थायी करने , सामुहिक बीमा दस लाख तक करने हेतु , रसोइयों का मानदेय दस हजार करने , विद्यालय का समय प्रातः आठ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक करने के लिए मुद्दों पर चर्चा की गई इस दौरान बैठक में कड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अफरोज आलम , ब्लॉक मंत्री जैनेंद्र कुमार , विजय कुमार , राजेश मिश्रा , जितेंद्र मिश्रा , सन्तोष मिश्रा , ब्रजभूषण दिवाकर , संदीप त्रिपाठी , भरतलाल मौर्य , श्रवण कुमार , हंस कुमार रत्नाकर , कमलेश कुमारी , सीमा सरोज , अखिलेश शुक्ला , बरमदिन , रामबाबू , मनोज द्विवेदी , अहमद रजा , जुबैर अहमद , रावेंद्र निर्मल , राकेश वर्मा , अरविंद गौड़ , अमित यादव , जयचंद्र यादव , ध्यान सिंह , चंद्रप्रकाश आदि शिक्षक मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें