जेठ की पिटाई से घायल महिला की नहीं लिखी गयी रिपोर्ट

 


थाने का दीवान पैसा लेकर समझौते का बना रहा दबाव 


हनुमानगंज,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): घर में जेठ एवं जेठानी की पिटाई से घायल महिला थाने इस अरमान से गयी कि उसे पुलिस द्वारा न्याय मिलेगा और उसके जेठ-जेठानी को थाने की पुलिस दण्ड देगी महिला के इस अरमान पर पानी तब फिर गया जब थाने के दीवान ने महिला के पति से पाँच हजार रुपये की मांग की।

 उसके बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला के पति ने एक हजार रुपये दीवान को दिया उसके बाद दीवान ने महिला पर समझौता करने का दबाव बनाने लगा थाने की पुलिस की इस कार्यप्रणाली की शिकायत महिला के पति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज से की।


         सरायइनायत थाना क्षेत्र के बगई खुर्द निवासी सोनू शर्मा की पत्नी गुड़िया की पिटाई दो दिन पूर्व उसके जेठ एवं जेठानी ने कर दिया जिससे उसके सिर में काफी चोट आ गयी न्याय की तलाश में गुड़िया थाने पहुँच कर अपने जेठ जेठानी के खिलाफ तहरीर दी।

आरोप है कि थाने के दीवान केएन राय ने कार्यवाही करने के लिए पाँच हजार रुपये की मांग की परेशान महिला के पति ने तंगी से जूझ कर जो गाढ़ी कमाई के एक हजार जुटाये थे उसे दीवान केएन राय ने कार्यवाही के नाम पर ले लिया,पैसा दे देने के बाद महिला के मन में फिर आस जगी।

 कि अभी थोड़ी देर में आरोपी जेठ सलाखों के पीछे होगा,किन्तु मामला सब उल्टा हो गया दीवान ने महिला और उसके पति पर समझौता कर लेने का दबाव बनाने लगा ठगी सी महिला और उसका पति थाने में दीवान के सामने कार्यवाही के लिए गिड़गिड़ाते रहे किन्तु दीवान केएन राय ने कहा कि समझौता कर लो अन्यथा जेल भेज दूंगा।

महिला के पति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की ये वही दीवान केएन राय  जिनपर पूर्व में भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं इनके ऊपर थाने की महिला आरक्षी ने कई गंभीर आरोप लगाए जिस पर भी इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुआ महिला आरक्षी प्रियंका यादव शिकायत के बाद कार्रवाई होते ना देख वह खुद ही थाने से लाइन जाना उचित समझा साथ ही यह भी आरोप है की उक्त दीवान प्रतिदिन शराब पीकर रात्रि में ड्यूटी करता है इसी तरह थाने में मुजरिम से पैर दबाते हुए वीडियो भी  वायरल हुआ था दीवान केएन राय पर यह भी आरोप है कि प्रतिदिन थाने में बंद होने वाले व्यक्तियों से 151 में चालान कर देने के नाम पर धन उगाही का भी आरोप है पूर्व में इतने सारे गंभीर आरोप के बावजूद उक्त दीवान थाने पर अभी तक ड्यूटी कर रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न