सुरक्षा व्यवस्था के बीच उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

 


भाजपा व सपा के उम्मीदवारों में सीधी टक्कर

भाजपा अपना दल गठबंधन को तगड़ा झटका, अपना दल एस की कुसुम कली ने भरा पर्ची


कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):  विकासखंड कोरांव में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए बृहस्पतिवार को कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा व सपा तथा अपना दल एस के समर्थित उम्मीदवारों ने समर्थकों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर पर्चा भरा। 

भाजपा प्रत्याशी अमिलिया पाल से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य परमानंद कोल के साथ कोरांव विधायक राजमणि कोल, नगर पंचायत अध्यक्ष नरसिंह कुमार केसरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, बबुआन द्विवेदी, बड़ोखर मंडल के महामंत्री अनिल मिश्र, जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिंटू चौबे समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी लाव लश्कर के साथ मौजूद रहे। 

समाजवादी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार रामपुर कला के क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश कोल ने भी पार्टी समर्थकों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिनके साथ पूर्व विधायक रामकृपाल कोल, पूर्व ब्लाक प्रमुख गायत्री प्रसाद तिवारी उर्फ मंडन गुरु, सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललन पटेल, ब्लाक प्रमुख चुनाव प्रभारी जिला पंचायत सदस्य सोमदत्त सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, समेत भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। 

इसी प्रकार अपना दल एस की समर्थित उम्मीदवार खिवली कला की क्षेत्र पंचायत सदस्य कुसुम कली कोल पत्नी राम राज कोल ने भी समर्थकों के साथ नामांकन किया। ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में कोरांव विधानसभा में भाजपा अपना दल यस गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। दोनों दलों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में आकर गठबंधन को तार-तार कर दिया है।


 
हालांकि प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा व सपा में सीधी टक्कर देखी जा रही है। नामांकन सुबह 11 बजे से शुरू होकर सायं 3 बजे समाप्त हो गया। नामांकन के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी कोरांव सुरेश सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। 

समर्थकों व  लंबे हुजूम के साथ आ रहे उम्मीदवारों को बैरिकेडिंग के पूर्व ही रोक दिया गया। जहां से सिर्फ उम्मीदवारों व प्रस्तावको को ही अंदर जाने दिया गया। एआरओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान तीनों दलों के उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न