चार भैंसों के साथ चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): शंकरगढ़ पुलिस ने मवेशी चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्योंको गिरफ्तार किया है, साथ ही चुराई गई चार भैंसों के साथ ही एक मालवाहक और एक कार बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह खेत में चरने के दौरान भी मवेशियों की चोरी करता था।
एसओ शंकरगढ़ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के लेदर निवासी बालकृष्ण तिवारी पुत्र चंद्रशेखर तिवारी ने तहरीर देकरबताया खेत से उनकी भैंस चोरी हो गई है। इस मामले में शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। आज मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गढ़वा किला के पास से चार मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से चुराई गई चार भैंसें भी बरामद हुई हैं।
एसओ ने बताया कि इस गिरोह में शामिलदो लोग चोरी की भैंसों को ले जाने के दौरान रास्ते की निगरानी भी करते थे, ताकि पुलिस की पकड़ से बचा जा सके। गिरफ्त में आए मज्ज्न पुत्र असरफ अली (निवासी बांधी, रैपुरा, चित्रकूट), मोहम्मद अली पुत्र मज्जन अली, जीनुस पुत्र मोहम्मद सलीम (बांधी, रैपुरा) और सुरेंद्र कुमार कुशवाहा पुत्र चुन्नू कुशवाहा (निवासी राम अकोला, रैपुरा, चित्रकूट) का चालान भेज दिया गया है। यह गिरफ्तारी एसआई ऋतुराज सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, विवेक सिंह, अभय कुमार ने की।
शांतिभंग में महिला सहित तीन का चालान
शंकरगढ़ पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में एक महिला सहित तीन लोगों का चालान किया है। एसओ ने बताया कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के फूलतारा निवासी गुलाम सरवर पुत्र शौकत अली, फूलतारा के ही निवासी रहमत अली पुत्र सत्तार अली और कमला देवी पत्नी सोहन सिंगरावत (निवासी कुबरी, भड़िवार, शंकरगढ़) का धारा 151, 107, 116 के तहत चालान किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें