सपा नेता ने जनसम्पर्क कर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की अपील


कौशाम्बी ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग): समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चायल विधानसभा क्षेत्र के मूरतगंज ब्लाक में युवाओं को एकत्रित कर गांव गांव जनसम्पर्क कर सपा की नीतियों को बताते हुए सपा को एकजुट करने की अपील की ।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह उर्फ भोला पटेल ने बुधवार को चायल विधानसभा क्षेत्र के मुरतगंज , बलिहावा सहित कई गांव का दौरा कर समाजवादी पार्टी की नीतियों को लोगो तक पहुँचाने का काम किया साथ लोगो को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कराए गए।

 


विकास कार्यो को गिनाते हुए आगामी विधानसभा में सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सहयोग की अपील की ।इस दौरान सपा नेता राकेश पटेल ने विधानसभा चुनाव को लेकर  मतदाता सूची में ज्यादा स्व ज्यादा नाम बढ़ाने की अपील किया । 

जनसम्पर्क के दौरान राकेश सिंह उर्फ भोला पटेल के साथ जालिम पटेल, भीरवारी पटेल, सुखलाल पटेल, भारत पटेल, भोंडल पटेल, गयाप्रसाद सरोज, मंगली पटेल, कमल यादव, सरवन पटेल, गुलाब पटेल,चमन , नितिन पटेल प्रधान, पप्पू पटेल, लवलीन बाबा यादव, कैलाश मौर्य , बबलू यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न