करछना पुलिस ने अबैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार


अपराध संबाददाता


यमुनापार, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा गिरफ्तारी वाँछित / वारण्टी के क्रम में अपराध एवम अपराधियों द्वारा चलाये गये अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित  व क्षेत्राधिकारी  करछना के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक करछना राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक /चौकी प्रभारी भीरपुर शिवान्शु कुमार पाण्डेय मय हमराही के साथ 

मुखबिर की खास सूचना पर कचरी मोरी रेलवे क्रॉसिंग के नीचे अभियुक्त सोनू हरिजन उर्फ नान पुत्र रामराज निवासी बीरपुर (खाई ) थाना करछना जनपद प्रयागराज उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद अबैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया ।

 गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक शिवान्शु कुमार पाण्डेय , हे.का.विजय बहादुर यादव , का. राजू यादव का. मनोज कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न