पौधारोपण फोटो सेशन नहीं, जीवन की अहम जिम्मेदारी’
वन महोत्सव सप्ताह के तहत यमुनापार में रोपे गए हजारों पौधे
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): सीएम योगी आदित्यनाथ का आह्वान पर रविवार को यमुनापार में बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाया गया। वन महोत्सव सप्ताह के तहत रविवार को सरकारी विभागों के साथ-साथ आमजन ने भी इसमें भागीदारी की और लोगों से पर्यावरणको बचाने की अपील की।
वृक्षारोपण का शुभारंभ शंकरगढ़ वन रेंज के नीबी में बारा विधायक डॉ अजय कुमार,एसडीएम बारा सुभाष चंद्र यादव, शंकरगढ़ वन रेंज के सहायक वन संरक्षक अधिकारी मनीष कुमार सिंह,खंड विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार ओझा,एडीओ पंचायत दीपेश सिंह आदि द्वारा 11 हजार पौधरोपण कर शुरुआत किया गया।
वन संरक्षक अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शंकरगढ़ पूरे दिन में रोपण द्वारा नर्सरी से कि एक लाख सत्ताइस हजार नौ सौ अड़सठ पौधे और बीज द्वारा पांच लाख चौहत्तर हजार दो सौ अठारह यानि सात लाख दो हजार एक सौ छियासी पौधे पूरे सप्ताह 1 से 7 जुलाई के मध्य लगाए जाएंगे।
इसी तरह झंझरा चौबे ग्रामसभा में पंचायत विभाग द्वारा किया गया। गांव के बड़े तालाब पर एडीओ (आईएसबी) धीरेंद्र त्रिपाठी, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान व मंडल उपाध्यक्ष पृथ्वीराज साहू आदि ने पौधरोपड़ का शुभारंभ किया। झंझरा चौबे में 1627 पौधे रोपे जाएंगे।
इसी क्रम में मंडल नारीबारी यमुनापार में कार्यकर्ताओं द्वारा पौधरोपण किया गया। मंडल अध्यक्ष अंजनीलाल ने कहा कि पेड़-पौधों से ही हमें फल, सब्जियां, जड़ी-बूटी आदि बहुत से दुर्लभ चीजें प्राप्त होती हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुरवल सहनी ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय सुरवल में तथा झंझरा पांडे ग्राम प्रधान ने तालाब पर आंवला, नीम, शीशम, चितवन, पीपल, आम, अमरूद के पौधे रोपे।
इस मौके पर विजय बहादुर सिंह, प्रधान राजकरण कुशवाहा, चिंतामणि यादव, प्रधान पृथ्वीराज साहू, मानिकचंद्र गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, अनिल चतुर्वेदी, अक्षय विश्वकर्मा, अशोक सिंह, गेंदकली मौजूद रहीं।
प्रतापपुर में रोपे गए 2100 पौधे
प्रतापपुर एग्रोफार्म के निदेशक हमज़ा अवसाफ एवं शंकरगढ़ के पूर्व चेयरमैन सैयद अवसाफ अली के सहयोग से स्टोनवर्क प्रतापपुर प्रांगण में 2100 पौधे लगाए गए।
यहां पर थानाध्यक्ष लालापुर वृंदावन राय, भाजपा नेता गोपाल
दास गुप्ता पौधरोपण कर लोगों से पर्यावरण संरक्षणकी अपील की। इस मौके पर अरविंद कुमार मिश्र, संजीव कुमार मिश्र, राजू सिंह, रोहित केसरवानी, मधुकर सोलंकी, रवि अरोरा, रंगीले महराज, पीसी पांडेय, निखिल केसरवानी, अमर सिंह, प्रधान रामकरन निषाद, राम गणेश, राघवेंद्र शुक्ल, हाफिज मोहीब उल्ला, मुफ़्ती सलीमउर रहमान, हाफिज़ सलीम, नियाज़ उद्दीन, ख़ुर्शीद आलम, सुल्तान खान, सफरुद्दीन, ग़ुलाम नबी आज़ाद मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें