हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया लाइनमैन, गंभीर
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): 11 हजार वोल्ट की लाइन में आए फाल्ट को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा एक सविंदा (प्राइवेट) लाइनमैन हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आकर झुलस गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल लाइनमैन को नजदीक के निजी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया। यह हादसा शाम पांच बजे के आसपास का है।
जानकारी के मुताबिक यमुनापार के विद्युत उपकेंद्र शंकरगढ़ में पंकज सिंह (24), प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर कार्य करता है। बताया जाता है कि शाम तकरीबन छह बजे वह फाल्ट ठीक करने के लिए नौढ़िया उपरहार गांव में गया था।
यह लाइन जूही फीडर से जुड़ी हुई है। फाल्ट ठीक करने के लिए पंकज सिंह 11 हजार वोल्ट की लाइन के पोल पर चढ़ गया और काम करने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार्य के दौरान ही अचानक सप्लाई चालू हो गई और पोल पर चढ़ा पंकज सिंह एक झटके में नीचे आ गिरा। स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी विद्युत विभाग को दी। मौके पर अवर अभियंता सुनील सिंह भी पहुंचे और झुलसे पंकज सिंह को लेकर शिवराजपुर में स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया, इसके बाद उसे एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया। पंकज सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें